महाशिवरात्रि-होली पर रहेगी कड़ी निगरानी, प्रशासन मुस्तैद मंदिरों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
बरेली। आगामी महाशिवरात्रि एवं होली के पर्वों को देखते हुए जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया। बरेली मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को गौरी शंकर मंदिर, गुलड़िया उपराला (आंवला) का दौरा किया।
इसके बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरीदपुर क्षेत्र के श्री पंचमेश्वर महादेव मंदिर, भगवानपुर फुलवा पचौमी सहित अन्य प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान निम्नलिखित निर्देश दिए गए।
संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता: संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय: पर्वों के दौरान अधिक भीड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।सीसीटीवी निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: मंदिर परिसरों, प्रमुख चौकों और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। शांति समिति की बैठकें आयोजित हों: स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जाएं।
जनता से सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और आमजन से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन और पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पूरी तरह सतर्क और तत्पर है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें