बरेली: शराबी पति बना हैवान, पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोरनिया गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
आरोपी जितेंद्र आए दिन शराब के नशे में धुत रहता था। मंगलवार शाम किसी बात को लेकर उसका पत्नी प्रिया (28) से झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। जितेंद्र ने प्रिया को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बेरहम पिटाई के दौरान प्रिया का सिर दीवार से टकराया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
खौफनाक मंजर देख सहमे लोग
घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक प्रिया की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।घटनास्थल पर सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। आरोपी जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस निर्मम हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई जानने में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जितेंद्र शराब का आदी है और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। मंगलवार को उसका गुस्सा इतना भयानक हो गया कि उसने अपनी ही पत्नी की जान ले ली।

एक टिप्पणी भेजें