भू माफिया लेखपाल गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट पर कब्जा करता था गिरोह
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट हड़पने वाले गिरोह के वांछित आरोपी सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इस मामले में सावन कुमार जायसवाल, अमित कुमार राठौर और दीपक कुमार को जेल भेजा जा चुका है।
95 पेज फर्जी दस्तावेज और कई आधार कार्ड बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को अलग-अलग पते और नंबर वाले कई आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और 95 पन्नों के बैनामे मिले। आरोपी सचिन गोस्वामी लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद में छिपकर कुम्भ मेले में चाट-पकौड़ी की दुकान चला रहा था।
गिरोह ऐसे करता था ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों का बैनामा कराते थे और फिर उन पर कब्जा जमा लेते थे। सचिन गोस्वामी इन जमीनों की देखरेख और निर्माण कार्य में सहयोग करता था।
पुलिस ने दबोचा, अब होगी कानूनी कार्रवाई
24 फरवरी 2025 को बारादरी पुलिस ने सचिन गोस्वामी को बियावान कोठी के पास से गिरफ्तार किया। अब उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें