बारात पर दूसरे पक्ष के युवकों ने किया पथराव, पुलिस ने पहुंच कर संभाली स्थिति
बरेली। आंवला में मेंस पार्लर से बरातघर जा रहे दूल्हे व उसके दोस्तों का रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस पर दूसरे समुदाय के युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने पथराव भी किया। वर पक्ष की मदद में पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शनिवार रात रामनगर निवासी मुकुल गुप्ता की शादी थी। बिसौली रोड स्थित एक बरातघर में रस्में हो रही थीं। रात नौ बजे मोहल्ला खेड़ा स्थित एक मेंस पार्लर से निकलकर दूल्हा बने मुकुल गुप्ता अपने अन्य साथियों के साथ बरात घर की ओर कार से जा रहे थे।
रास्ते में मोहल्ला घेर अन्नू खां स्थित एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी बाइक को हटवाने को लेकर उनका व उनके साथी का दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई। विवाद की सूचना पर दूल्हा पक्ष से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता स्टेट बैंक तिराहे पर जमा होकर हंगामा करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा पक्ष के साथ आरोपियों के घर पहुंची तो संकरी गली का फायदा उठाकर दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम नहने राम, कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, भमोरा थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दूल्हे के भाई ने तहरीर दी है।
एक टिप्पणी भेजें