Bareilly News: पीएमओ में शिकायत के बाद कार्रवाई की जद में बीएल एग्रो, 1500 किलो मूंग दाल सीज, दो सैंपल और भरे
बरेली। बड़े-बड़े विज्ञापनों के आधार पर स्वच्छता और शुद्धता के दावे करने वाली बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मिलावट खोरी की शिकायत के बाद जांच और कार्रवाई की जद में आ गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीएल एग्रो द्वारा बनाए जाने वाले सभी ब्रांड के उत्पादों में मिलावट की आशंका जताते हुए प्रधानमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पीएमओ कार्यालय से टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए। साथ ही, जांच रिपोर्ट भी तलब की गई है। बताया जाता है शिकायत लगभग 40 पन्नों की है। जिसमें कई जांच रिपोर्ट को के साक्ष्य तौर पर संलग्न किया गया है। बताया जाता है खाद्य उत्पादों में भारी मात्रा में मिलावट का आरोप है। |
जिसके चलते शुक्रवार को भी बीएल एग्रो फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच करने पहुंची। सुबह से शाम तक विभिन्न खाद्य पदार्थों, तेल की जांच के बाद नियम विरुद्ध तरीके से मूंग दाल की पैकिंग मिलने पर 15 सौ किलो मूंग दाल सीज की गई। वहीं, फैक्टरी में निर्मित आरबी ऑयल नामक खाद्य तेल के दो सैंपल भी भरे गए है।
सभी सैंपलों को जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया है। खाद्य सहायक आयुक्त संदीप कुमार चौरसिया ने बताया कि जांच के लिए गठित विशेष दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान, प्रवीन राय, विनय कुमार यादव, करन सिंह शामिल रहे। बताया कि शुक्रवार को बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज की दो यूनिटों की जांच के लिए टीम पहुंची। रिफाइनरी से रेडी टू पैक आरबी ऑयल के दो अलग-अलग टैंक से सैंपल और एक सैंपल मूंग दाल का लिया गया।
बताया कि सीज की गई मूंग दाल की बाजार में अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये है। इस दौरान रिफाइनरी के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि गुरुवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम फैक्टरी में जांच को पहुंची थी। मौके से विभिन्न उत्पादों के आठ सैंपल भरे गए थे। बीएल एग्रो प्रबंधन के मुताबिक सभी खाद्य उत्पादों में गुणवत्ता से कोई कमी नहीं है। कंपनी की ओर से भी समय समय पर उत्पादों की जांच कराई जाती है। सरकारी प्रक्रिया के तहत सैंपल भरे गए हैं। जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहा है।
पीएमओ कार्यालय के निर्देश के क्रम में बीएल एग्रो की विभिन्न यूनिटों में जांच की गई। दो दिन से जारी जांच के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर अब तक खाद्य पदार्थों के 11 सैंपल भरे गए। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। नियमों के उल्लंघन पर 15 सौ किलो मूंग दाल सीज की गई है। सैंपल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - संदीप कुमार चौरसिया, सहायक आयुक्त खाद्य
एक टिप्पणी भेजें