Bareilly: बिजली के तारों में लगी आग, क्षेत्र के लोग बिजली न आने के कारण परेशान
बरेली। बदायूं रोड के जागृति नगर मोहल्ले में बिजली खंबे में लगे बिजली के तारों में अचानक आग लग जाने के कारण क्षेत्र की बिजली अवरुद्ध हो गई। इस घटना की जानकारी बिजली विभाग को फोन द्वारा दी गई। जिसके काफी समय बाद बिजली कर्मचारियों के द्वारा मौके पर पहुँच कर बिजली के जाल बने तारों को दुरुस्त करने का कार्य किया जाने लगा। लगभग दो घंटे के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पुनः संचालित की जा सकी इस बीच उमस भरी गर्मी में लोगों का घरों में बुरा हाल होने लगा। नौकरी कारोबार के लिए निकलने वाले लोगों को बिजली न आने के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर भर में हो रहे बिजली के अनगिनत फाल्टों की वजह से शहर के लगभग हर हिस्से में लोगों का यही हाल बना हुआ है क्या सुबह क्या शाम बिजली के फाल्ट सामने आते ही रहते हैं और उन्हें दूरुस्तीकरण करने के लिए बिजली के कर्मचारी टेंपरेरी व्यवस्था कर कर चले जाते हैं इसका कोई परमानेंट इलाज नहीं करते। आपको बता दे की चौपुला से अयूब खा चौराहा के बीच झुग्गी झोपड़ियां के पास बिजली के कंट्रोल बॉक्स खुले आसमान के नीचे देखे जा सकते हैं इन कंट्रोल बॉक्स को प्रयोग में लाकर यदि बिजली विभाग के कर्मचारी तारों को जोड़ने का काम करें तो शायद ही तारों में शॉर्ट सर्किट की घटना सामने दोबारा से दिखाई दे। लेकिन सीधे तारों से सप्लाई दी जा रही है कंट्रोल बॉक्स खराब के खराब पड़े हुए हैं और जो कंट्रोल बॉक्स सही है वह खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं इन पर किसी की निगाह नहीं जाती।
एक टिप्पणी भेजें