Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे जंक्शन पर सोता दिखा युवक
- रेलवे पुलिस पूरे मामले से अंजान बनी हुई नजर आई
बरेली। इश्क ना जाने जात पात, नींद ना जाने टूटी खाट इस कहावत को पूरा करता हुआ बरेली जंक्शन पर एक यात्री पार्सल ढोने वाले पार्सल वाहन पर लम्बी और गहरी नींद ले रहा था। शुक्रवार को रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरएमएस ऑफिस के सामने पार्सल ढोने वाले वाहन पर एक यात्री ऐसे सोता हुआ नजर आया जैसे उसे कई दिनों से नींद ही न आई हो। इस यात्री के आसपास कोई सामान भी नजर नही आ रहा था। आसपास के लोगों का कहना था कि हो सकता है। इस व्यक्ति को किसी जहर खुरानी वाले व्यक्ति ने कोई मादक पदार्थ खिला दिया हो, और इसका सामान लेकर रफू चक्कर हो गया हो। जिस कारण यह व्यक्ति मदहोश होकर इस वाहन पर इस तरह सो गया हो। इसके लिए रेलवे प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए था, लेकिन रेलवे प्रशासन को छोड़िए इसके आसपास कोई रेलवे का सिपाही भी नजर नहीं आ रहा था। ऐसी व्यवस्था है बरेली रेलवे जंक्शन की पुलिस की।
एक टिप्पणी भेजें