Bareilly News: निराश्रित गौवंशीय पशुओं को पकड़कर भेजा जाए गोशाला- कमिश्नर
- बैठक में मंडल के चारों जिले के डीएम व सीडीओ रहे मौजूद
बरेली। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार मे सम्पन्न हुई। हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुये ओवर हेड टैंक व निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन जनपदों की प्रगति कम है और ओवरहेड टैंक के लिए अभी तक भूमि चिन्हित नहीं हो पाई है, एक सप्ताह में भूमि चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। माह का जो निर्धारित लक्ष्य उसको पूर्ण किया जाये।
अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है, समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएं और माह जुलाई-2024 में विद्यालय का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बढ़ती जाएं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि जो गोवंश निराश्रित है, उन्हें पकड़ कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। सहभागिता योजना के अंतर्गत गौवंश दिए गए उन सभी गौवंशों का सत्यापन कराकर उन्हें टैग कर अपलोड किया जाए। जिन गोपालो ने गोवंश को संरक्षण करना छोड़ दिया है, उनके खातों में धनराशि ना भेजी जाए। वृहद गौशालाओं में हो गये एवं हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कराए जाने एवं गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष भुसा, हरा चारा, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए आगामी माह जुलाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाए। मलेरिया व डेंगू प्रभावी क्षेत्रों में साफ-सफाई, मच्छरदानी, दवाओं आदि की उपलब्धता रहे, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मण्डलायुक्त ने 50 लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य अवशेष रह गया है, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें