Bareilly News: फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी राणा के भाई और बेटे भी गिरफ्तार
बरेली। फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर व भाजपा नेता राजीव राणा को आज जेल भेजे जाने की तैयारी है। इससे पहले ही गुरुवार की रात में ही पुलिस ने दबिश देकर अलग अलग जगह से राजीव राणा के चार परिजनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें राजीव राणा के भाई हरिओम और राधेश्याम व बेटे आशीष और राजन को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को भी शुक्रवार को जेल भेजा जा सकता है। इनमें से अधिकांश के नाम मुकदमे में शामिल नहीं थे, जो अब शामिल किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें