Bareilly News: अब आदित्य उपाध्याय अवैध रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, राणा के दो और होटल सील
बरेली। पीलीभीत बाइपास रोड पर प्लाट कब्जा कराने को लेकर हुए फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल और ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अब दूसरे पक्ष के आरोपी आदित्य-अभिराज उपाध्याय के डोहरा रोड स्थित सांवरिया लान को भी ध्वस्त किया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार देर रात तक बीडीए अफसरों की ओर से कार्रवाई की रुपरेखा तैयार की जाती रही। अधिकारियों के अनुसार गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी मुख्य आरोपी राजीव राणा के दो और अवैध होटल के साथ आदित्य व रमेश मिश्र समेत अन्य कई आरोपियों की संपत्तियों पर सीलिंग के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। शहर में दो पक्षों की ओर से हुए फायरिंग कांड में बीडीए की ओर से गुरुवार को एक पक्ष के मुख्य आरोपी राजीव राणा के एक होटल व ऑफिस को ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को भी राणा की अन्य संपत्तियों में शामिल दो होटल व पीलीभीत बाइपास रोड पर स्थित एक अन्य संपत्ति पर कार्रवाई जारी रखने का निर्णय लिया गया।
अब कानून व्यवस्था पर चुनौती खड़ी होने जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद शासन सख्त हो गया है। इसको लेकर अब पूरे प्रकरण में शामिल आरोपियों और उनके परिजनों की संपत्तियों का खाका खंगाला जा रहा है। इसके लिए पुलिस और नगर निगम से भी मदद मांगी गई है।
फायरिंग कांड में दूसरे पक्ष के आरोपी आदित्य उपाध्याय का भी डोहरा रोड स्थित एक अवैध रिसार्ट मिला है। बीडीए ने इसके ध्वस्तीकरण का आदेश अक्टूबर 2021 में ही जारी कर रखा है, मगर इस पर भी अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। अब फायरिंग कांड में आरोपी बनने के बाद प्रशासन की ओर से आदित्य के इस अवैध रिसार्ट पर भी कार्रवाई का खाका तैयार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें