Bareilly News: सवारियों से भरा ऑटो बिजली के खंभे से टकराया, महिला की मौत
बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हादसा हो गया। सीपरी गांव के समीप केसरपुरा मोड़ पर सवारियों से भरा ऑटो बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। उसका बेटा गंभीर घायल हो गया। महिला पति और बच्चों के साथ घर जा रही थी। पति और बेटी सुरक्षित हैं। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरौली क्षेत्र के गांव डाटपुरा निवासी 30 वर्षीय धर्मवती पत्नी राजवीर की रविवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके रिश्तेदार ने बताया कि राजवीर परिवार के साथ चंडीगढ़ में काम करने गए थे। वहां से निजी बस से सिरौली आए थे। रविवार सुबह सिरौली अड्डे से ऑटो में बैठकर ये लोग अपने गांव के लिए जा रहे थे। सीपरी गांव के पास केसरपुरा मोड़ पर बिजली के पोल से ऑटो टकरा गया। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया, जिसके नीचे धर्मवती और पांच साल का बेटा कृष्णा दब गया। धर्मवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।
एक टिप्पणी भेजें