Bareilly News: भीषण गर्मी में ड्यूटी के दौरान बिगड़ी चार होनगार्डो की तबीयत
बरेली। मानसून हावी होने से भले गर्मी से हल्की राहत मिली हो लेकिन चौराहों पर तैनात होमगार्डों की हालत बिगड़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में चार होमगार्ड भर्ती हुए। आरोप है कि 15-20 दिनों से भीषण गर्मी में बगैर किसी सुविधा के लगातार ड्यूटी जारी है। लिहाजा, उनकी हालत बिगड़ी। साथियों की मदद से इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राहुल बाजपेई के मुताबिक दो होमगार्ड सोमवार को और दो मंगलवार को भर्ती हुए। इनमें से एक होमगार्ड की तबियत में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया है। थाना भमोरा के गांव भानपुर निवासी होमगार्ड रमेश ने बताया कि पुलिस लाइन से उनकी जीआरएम स्कूल के पास ड्यूटी लगी थी। कैंट थाना के चनहेटी निवासी होमगार्ड रामप्रताप की ड्यूटी बिहारीपुर ढाल के पास थी। होमगार्ड कमांडेंट के आवास पर रविंद्र नाथ तैनात थे।
घंटाघर के पास होमगार्ड वीरेश उपाध्याय की ड्यूटी थी। उनका कहना था कि उनकी ड्यूटी एक चौराहे पर 15-15 दिन तक लगा दी जाती है, कई जगह सीधी धूप पड़ती है। छांव का कोई इंतजाम नहीं और न ही पेयजल का। अफसर ध्यान नहीं देते हैं। शिकायत पर सुनवाई नहीं होती।
एक टिप्पणी भेजें