Badaun News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार
बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सर्वा में 25 वर्षीय युवक जुगल किशोर ने फंदे से लटककर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिवार वाले उसके शव को अंतिम संस्कार को ले गए। वहीं ससुराल वालों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम सर्वा निवासी जुगल किशोर पुत्र संतोष की शादी करीब दो साल पहले कालूपुर निवासी रीता के साथ शादी हुई थी। परिवार वालों का कहना है कि सोमवार रात दंपती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। उससे नाराज होकर जुगल किशोर ने फंदे से लटककर जान दे दी। इसकी सूचना पर युवक के ससुराल वाले और तमाम रिश्तेदार पहुंच गए।
सुबह सभी लोगों ने बैठकर फैसला लिया कि जुगल किशोर की पत्नी की शादी उसके छोटे भाई से करा दी जाएगी। वह शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे लेकिन रीता का भाई विनेश इसके लिए तैयार नहीं हुआ। परिवार वाले युवक के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान ले गए। सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह और सीओ सुनील कुमार पहुंच गए। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसमें रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें