Bareilly News: जमीन कब्जामुक्त न होने से आहत युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, दी आत्महत्या की धमकी
बरेली। मीरगंज तहसील परिसर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह टंकी के ऊपर जाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे समझाया। डेढ़ घंटे बाद ग्रामीण टंकी से नीचे उतरा, तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी हिमांशु शंखधार का आरोप है कि उसकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद हिमांशु को इंसाफ नहीं मिला। जनता दर्शन में डीएम और एसएसपी से शिकायत करने के बाद भी जमीन कब्जामुक्त नहीं कराई गई। इससे आहत होकर हिमांशु सोमवार सुबह मीरगंज तहसील पहुंचा।
हिमांशु तहसील परिसर में स्थित पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया। यह देखकर परिसर में मौजूद लोगों में खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस, नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा एवं तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे।
अफसरों ने हिमांशु को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह समस्या का समाधान करने की मांग करने लगा। तहसील के अफसरों ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उसके साथियों की मदद से डेढ़ घंटे बाद उसे नीचे उतारा गया। नीचे आकर हिमांशु ने अफसरों को पूरा मामला बताया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर वह घर चला गया।
एक टिप्पणी भेजें