Bareilly News: भतीजे ने बुआ को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
बरेली। थाना बरादरी क्षेत्र में दुर्गानगर मोड़ पर रविवार रात एक युवक ने अपनी बुआ को गोली मार दी। गोली महिला के जबड़े में फंस गई। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। उधर, पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। संजयनगर निवासी प्रेमशंकर की मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी रूपवती अपने परिवार को लेकर भाई मनोज के परिवार के साथ पीलीभीत के इलाबास स्थित माला जंगल में लगने वाले मेले में 15 जून को गई थी। रूपवती की बेटी पायल ने बताया कि मेले से रविवार शाम लौटते समय उसके ममेरे भाई रोहित की बहन ने अपने पिता से कहा कि आप इन लोगों को साथ क्यों लेकर आते हो।
पायल की बड़ी बहन पिंकी ने जवाब दिया कि फ्री में नहीं आते, पैसा खर्च करते हैं। इसी बात पर कहासुनी के बाद रोहित ने पायल के गाल पर तमाचा मार दिया। उस वक्त विवाद निपटा दिया गया। जब रूपवती अपने परिवार के साथ बरेली पहुंचीं तो दुर्गानगर मोड़ पर पीछे से आए रोहित ने गोली चला दी जो रूपवती के जबड़े में लग गई। लोगों ने भागते हुए रोहित को पकड़ लिया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और रोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अस्पताल में एसपी ट्रैफिक, सीओ थर्ड सहित पुलिस टीम ने घटना की जानकारी ली।
एक टिप्पणी भेजें