Bareilly News: गो-रक्षकों ने जानवरों की खाल से भरा ट्रक रोका, हंगामा
बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र में जानवरों की खाल भर कर ले जा रहे ट्रक को गो-रक्षकों ने स्टेशन रोड पर रोक दिया। सूचना पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जा रही थी। तभी आक्रोशित भीड़ ट्रक पर टूट पड़ी। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। सूचना पर थाने से भारी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए।
शुक्रवार रात समय 10 बजे एक ट्रक स्टेशन रोड से मुख्य मार्ग की तरफ जा रहा था। मार्ग पर जाम लगे होने की वजह से ट्रक धीमी गति से चल रहा था। आसपास से निकलने वाले राहगीरों को ट्रक से बदबू आने लगी। लोगों ने गो-रक्षकों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गो-रक्षकों ने ट्रक को रोक लिया। वहीं, मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र राणा पहुंच गए। लोगों ने चालक को घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में दर्जनों विहिप कार्यकर्ता व भीड़ एकत्रित हो गई, तब तक पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने ट्रक में संरक्षित पशुओं की खाल होने का दावा करते हुए हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में बैठे चालक को बाहर निकलने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को समझाया, लेकिन आक्रोशित भीड़ नहीं मानी। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया। ट्रक चालक व कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन मुरादाबाद का है।
फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि ट्रक का रजिस्ट्रेशन मुरादाबाद का है। कागजात की जांच की जा रही है। खालों की जांच मवेशी डॉक्टर शनिवार को करेंगे। ड्राइवर-कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एक टिप्पणी भेजें