News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly News: नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Bareilly News: नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने नीट परीक्षा में हुई धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उदित पवार को सौंपा। ज्ञापन से पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जबरदस्त नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

इस मौके पर कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड ने कहा कि नीट-यूजी 2024 का परिणाम चार जून 2024 को जारी हुआ था। जिसमें कई अनियमितताएं जाहिर हुई, पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया। परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां, कदाचार और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, और हरियाणा में नीट परीक्षा से सम्बन्धित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई जिससे पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण की आशंका से ग्रसित हो गई है। ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने कहा कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं, जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कईयों ने तो आत्महत्या कर ली है। नीट मेडिकल की परीक्षा है। जिससे ईश्वर का स्वरूप चिकित्सकों का निर्माण होता है। ऐसी परीक्षाओं में कदाचार और भ्रष्टाचार से आए हुए चिकित्सक भविष्य में आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ही करेंगे। जिला उपाध्यक्ष सुरेशचंद वाल्मीकि ने कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी परीक्षा 18 जून 2024 को सम्पन्न परीक्षा को अगले दिन ही अनियमितता की आशंका से ही रद्द कर दी है और सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी गई है। इससे नीट की परीक्षाओं में हुई धांधली के आरोपों को बल मिलता है। जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि नीट-यूजी 2024 की परीक्षा को रद्द करते हुए से कराई गयी सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाये।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एड, जिला उपाध्यक्ष सुरेशचंद बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, पाकीज़ा खान, प्रदीप जयसवाल, उल्फ़त सिंह कठेरिया, चंद्रपाल कश्यप, इमरान रज़ा एड, डॉ हफ़ीज़ खान, इरशाद मंसूरी, जयराम कश्यप, गुड्डू खां, रुहाफ़ अहमद, आरिफ अंसारी, छेदालाल गुर्जर, रामपाल माली, नईम शेर, जाकिर अली, मोहनलाल आर्य आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें