Bareilly News: ऑनलाइन परमिशन के नाम पर खेल कर रहे खनन माफिया, रात के अंधेरे में रामगंगा से खोदा जा रहा रेता
खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा
बरेली। मिट्टी उठाने की ऑनलाइन परमिशन लेकर खनन माफिया रामगंगा के अंदर से रेता खोदकर खुलेआम बेच रहे है। इस पूरे खेल में खनन विभाग और स्थानीय पुलिस खनन माफिया को भारी सुविधा शुल्क के बदले सहयोग दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मिल्क रोंधी गांव में रामगंगा के अंदर से खनन माफिया रात के अंधेरे में रेत की ट्रालियों को लेकर सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं। बताया जाता है की सुभाष नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड है। जो की ऑनलाइन मिट्टी उठाने की परमिशन करवाने के बाद रामगंगा में से रेता खुदवा रहा है। जिसको मोटे दामों में बेचा जा रहा है। इसके बदले में स्थानीय पुलिस और खनन विभाग को सुविधा शुल्क पहुंचा जा रहा है। इसीलिए स्थानीय पुलिस और खनन विभाग इस पूरे खेल से रूबरू होने के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं। बताया जाता है कि इसी क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण हो रहा है। सूत्रों के अनुसार सड़क निर्माण की आड़ में स्थानीय भाजपा विधायक के लेटर पैड पर मिट्टी उठाने की अवैध रूप से अनुमति दी गई है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त लेटर पैड के आधार पर खनन माफिया बेखौफ होकर क्षेत्र में रामगंगा से खोदकर ले जा रहे रेते को बेच रहा है। रात के अंधेरे में गंगा के अंदर खुलेआम जेसीबी चलाकर रेते की खुदाई की जाती है। स्थानीय पुलिस और खनन विभाग खनन माफिया का खुला सहयोग करते है। वहीं, इस मामले में खनन अधिकारी लालता प्रसाद के अनुसार रामगंगा के अंदर से रेता या मिट्टी उठाने की किसी को कोई परमिशन या पट्टा नहीं किया गया है। उन्होंने इस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें