Bareilly News: बीसलपुर रोड पर पेड़ से टकराई निजी बस, 40 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह करीब पांच बजे बीसलपुर रोड पर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कमुआ कला मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। निजी बस में 60 लोग सवार थे। ये सभी लोग शामली में बाबा रामपाल के सत्संग में गए थे। वहां से वापस लखीमपुर खीरी के लिए जा रहे थे। हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं। दो लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। सभी को अस्पतालों में भिजवाया गया है। घटना बस चालक को झपकी आने के कारण हुई है।
एक टिप्पणी भेजें