फायरिंग कांड: पूर्व विधायक पप्पू भरतौल और राजीव राणा समेत 19 नामजद और 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
बरेली। शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दिन दहाड़े हुई दो पक्षों में फायरिंग के मामले में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इनमें भाजपा से बिथरी चैनपुर के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का भी नाम शामिल है। इसके अलावा 19 नामजद और 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है।
इस मामले में पहला मुकदमा इज्जतनगर थाने के दरोगा राजीव प्रकाश की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज कराया गया है। इसमें एक पक्ष से संजयनगर का राजीव राणा, रोहित ठाकुर, राजेंद्रनगर का रोहित, संजयनगर का संजय व राजीव राणा के 20-25 सहयोगी और दूसरे पक्ष से लालपुर का मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय, उसका बेटा अभिराज, चौकीदार और उसके अज्ञात साथियों को आरोपी बनाया गया है। दरोगा का आरोप है कि इन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया और वहां दहशत का माहौल बना दिया। दहशत के चलते वहां की दुकानें बंद हो गईं और भगदड़ मच गई। इस मुकदमे में बलवा, जानलेवा हमला, तोड़फोड़, आगजनी और सात क्रिमिनल लॉ की धाराएं लगाई गई हैं।
वहीं, मामले में दूसरी रिपोर्ट आदित्य उपाध्याय के कर्मचारी शीशगढ़ के गांव बैरमनगर निवासी रोहित शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई है। इसमें राजीव राणा, हरिओम, गौरीशंकर, संजय, राधे, आशीष, राजन, रोहित ठाकुर, केपी यादव, शिवम ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, राधे और 150 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। रोहित का कहना है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे वह दुकान पर बैठा था तो आरोपी वहां पहुंचे और जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। मारपीट कर दुकान में रखे दो लाख रुपये व मोबाइल लूट लिए। अभिराज को तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की और जेसीबी से दुकान का सामान तोड़ दिया। पुलिस के आने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। उन्होंने बलवा, लूट, जानलेवा हमला, तोड़फोड़ और जिंदा जलाने की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना के बाद इज्जतनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया है। मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय और उसके बेटे अभिराज को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसएसपी ने गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं, जो ताबड़तोड़ दबिश देकर गिरफ्तारी में लगी है।
बिल्डर राजीव राणा के गुर्गों ने पहले तोड़फोड़ की फिर रोड रोक कर फायरिंग शुरू कर दी
इज्जतनगर क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल हो गया। शनिवार सुबह करीब सात बजे दबंगों ने पीलीभीत बाईपास पर अंधाधुंध फायरिंग की। दो बुलडोजरों को आग लगा दी गई। करीब 30 मिनट तक सड़क पर बवाल होता रहा, जिससे इलाके में दहशत फैली रही। घटना के बाद आरोपी पक्ष के सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया है। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कई युवक फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इज्जतनगर क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास शंकरा महादेवा मार्बल्स के नाम से मार्बल्स की दुकान है। थाना इज्जतनगर प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि बिल्डर राजीव राणा, उसका पुत्र, केपी यादव अपने 40-50 अज्ञात लोग एवं दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। देखते ही देखते बवाल हो गया। घटना में दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग की गई। जेसीबी में आग लगी दी गई। वहीं कार की टक्कर से संजय और रोहित नाम के दो युवक घायल हो गए। ये दोनों राजीव राणा पक्ष के बताए गए हैं।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से जेसीबी में लगी आग पर काबू पाया। मौके से आदित्य उपाध्याय, उसके पुत्र अविरल उपाध्याय को उनकी गन एसबीबीएल 12 बोर सहित हिरासत में लिया गया है। दूसरे पक्ष की फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में लिया गया है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित
गोलीकांड के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने इस घटना में स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर इज्जतनगर थाना प्रभारी जयशंकर समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पूरी घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। उप निरीक्षक राजीव प्रकाश, कांस्टेबल सन्नी कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल अजय तोमर को निलंबित कर दिया है।
फायरिंग करने वालों का है पुराना अपराधिक इतिहास
बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना की अंजाम देने वाले सभी युवकों का अपराधिक रिकॉर्ड है। इनमें से कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं। जो युवक बीच सड़क पर खड़े होकर फायरिंग कर रहे है। उसमें राजीव राणा का छोटा भाई संजय राणा उसका साथी रोहित ठाकुर व अमित ठाकुर है। जिसमें से संजय राणा बारादरी मे चिंटू मर्डर केस में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। वहीं बीच सड़क पर जो लड़का गोली चला रहा है। उसका नाम रोहित ठाकुर बताया जा रहा है। रोहित पर भी हत्या समेत कई गंभीर मामलों में मुकदमें दर्ज है। यह अब से 12 साल पहले जब नावालिंग था तब गंभीर मामले में जेल जा चुका है। वहीं इनके साथ मौजूद अमित ठाकुर भी और कई मामलें में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ शराब तस्करी आदि मामलों में मुकदमें दर्ज है।
राजीव राणा की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
बिल्डर राजीव राणा की पुलिस कुंडली खंगाल रही है। राजीव राणा बजरंग ढाबे से चंद कदमों की दूरी पर रहता है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस यह खंगाल रही है कि कितने मुकदमे अब तक इस पर चल रहे हैं। वह पूर्व भाजपा विधायक का करीबी बताया जाता है। जानकारी के अनुसार विवादित प्रॉपर्टी में राजीव राणा की संलिप्तता रहती है। चंद समय में ही राजीव राणा ने बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है। राजीव राणा का विवादों से पुराना नाता है।
एक टिप्पणी भेजें