Loksabha election: बरेली में मतदान शुरू, कई बूथों पर लगी लंबी कतार
बरेली। तीसरे चरण में आज बरेली, आंवला और बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मतदान है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बरेली लोकसभा क्षेत्र में 19,24,434 मतदाता हैं। आंवला में 18,91,713 मतदाता हैं। बरेली के 19.24 लाख मतदान 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, जबकि आंवला के 18.91 मतदाता नौ प्रत्याशियों का भाग्य लिखेंगे।
रुहेलखंड के सियासी रण में तीन सीटों पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। बरेली सीट से बसपा के बाहर होने से भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर है। आंवला में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। बदायूं सीट पर यही समीकरण बन रहे हैं। फैसला मतदाताओं के हाथ में हैं, जो आज ईवीएम में कैद कर देंगे। नतीजे चार जून को आएंगे।
शहर के मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज में 70 साल की सईदा बानो ने पहला वोट डाला। वह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गईं। यहां सात बजे मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
बरेली के सुभाषनगर स्थित गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज बूथ संख्या 90 पर मशीन में तकनीकी खराबी के कारण सुबह सात बजे मतदान शुरू नहीं हो सका, जबकि यहां सात बजे से पहले ही मतदाता पहुंच गए थे। इससे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें