Bareilly News: गर्मी से बेहाल कार्मिक पानी के लिए तरसे, मतदान केंद्रों पर रात तक पहुंचीं पोलिंग पार्टियां
बरेली। बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए सोमवार रात तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। परसाखेड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से शाम चार बजे तक उनकी रवानगी होती रही। आपाधापी के बीच चुनाव कार्मिक भागदौड़ करते रहे। दोपहर एक बजे तक हॉल के बाहर रखे वाटर कैन खाली हो गए। तेज गर्मी में कर्मचारी पानी के लिए भी तरसते रहे। कई की तबीयत भी बिगड़ गई। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उनका उपचार किया। अफसरों का दावा था कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुबह नौ बजे से ही शुरू हो जाएगी लेकिन पार्किंग स्थल 400-800 मीटर होने की वजह से इसमें देरी हुई। ड्यूटी के लिए पहुंच रहे कार्मिक बैरियर से होकर गोदाम तक पहुंचे। एक ही जगह से ईवीएम, वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्री लेने की व्यवस्था थी, लेकिन कार्मिक कक्ष अलग बनाए जाने से उपस्थिति दर्ज कराने के बाद कर्मचारी दूसरे कक्षों के भी चक्कर काटते रहे। बताते हैं कि सामग्री मिलने के बाद उनका मिलान कराकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू हो सका।
भीषण गर्मी के बीच दोपहर में पानी की कमी और तेज धूप की वजह से कई कार्मिकों की तबीयत भी बिगड़ी। बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी लेने पहुंचीं महिला कार्मिक की हालत बिगड़ गई। वह हॉल के बाहर लेट गईं। मौजूद लोगों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने उन्हें दवाएं दीं।
कई महिला कार्मिक चुनाव ड्यूटी लेने के लिए बच्चों को साथ लेकर पहुंची थीं। आठ माह के बच्चे को साथ लेकर पहुंचीं ममता कश्यप ने बताया कि घर पर बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उनके बच्चे को बुखार भी था। ड्यूटी कटवाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था पर सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी पर आना पड़ा।
एडीएम प्रशासन ने संभाला मोर्चा
परसाखेड़ा स्थित गोदाम में बरेली-आंवला लोकसभा क्षेत्रों की आठ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए थे। यहां से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होनी थी। दोपहर एक बजे बरेली शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र की कुछ पोलिंग पार्टियां अलग-अलग हॉल में पहुंच गईं। आपाधापी बढ़ती देख एडीएम प्रशासन दिनेश ने मोर्चा संभाला और उन्हें सही रास्ता बताया।
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र बरेली और आंवला में चुनाव कराने के लिए 3,089 पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई। कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। न ही कोई शिकायत मिली। गर्मी से निजात के लिए पेयजल और शेड की भी व्यवस्था रही।

एक टिप्पणी भेजें