News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Loksabha election: प्रवीण सिंह ऐरन ने रोड शो निकाल कर किया धुआंधार जनसंपर्क

Loksabha election: प्रवीण सिंह ऐरन ने रोड शो निकाल कर किया धुआंधार जनसंपर्क


बरेली। बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने चुनाव के अंतिम दिनों में दिन और रात एक करके पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को उनका चुनावी जनसंपर्क और रोड शो झुमका तिराहा से प्रारंभ होकर परसाखेड़ा, गौटिया, नदोशी, खड़ऊआ, मथुरापुर, जौहरपुर, शिवनगर कॉलोनी, सी.बी.गंज, खलील पुर, लेबर कॉलोनी, अटरिया, विधौलिया, महेशपुर, रजा कॉलोनी, आनंद बिहार, होते हुए किला छावनी पर समापन हुआ। चुनावी जनसंपर्क और रोड शो के दौरान जनता ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रवीण सिंह ऐरन ने वोटों की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठी और जुमलेवादी पार्टी है, पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की समस्याओं से लेकर हर स्तर पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। वही हमने 2009 में अपने कार्यकाल के दौरान बरेली के विकास के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, औद्योगिक गलियारे और अन्य विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और बरेली के विकास में एयरपोर्ट का प्रस्ताव पारित करवाया था। वही बीजेपी सरकार इन 10 सालों में विकास का कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे बरेली में रोजगार सुधरे और युवाओ को अपने ही शहर में रोजगार मिल सके इस सरकार ने रोजगार देने की बजाय रोजगार छीनने का काम किया है और बरेली में फैक्ट्ररियां बंद करने का काम किया है। अब जनता इनके झूठे वादों और इरादों को जान चुकी है। इस बार परिवर्तन की हवा चल रही है और जनता बरेली में विकास की साईकल पर सवारी करने को तैयार है।

चुनावी जनसंपर्क और रोड़ शो के दौरान इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, गौरव सक्सेना (नेता पार्षद दल), दिनेश यादव, प्रमोद यादव, दिनेश दददा, के.के. दीक्षित, खालिद खां महानगर उपाध्यक्ष जोन प्रभारी, अलीम खां सुल्तानी पार्षद, इकबाल बिल्डर पार्षद, गुलबसर अंसारी पार्षद, राकेश पाल कश्यप, पूर्व पार्षद प्रत्याशी, अमित मौर्य पूर्व पार्षद प्रत्याशी, पीतांबर सिंह यादव, मानसिंह यादव, अलीखान पूर्व प्रत्याशी, महेन्द्र सिहं, कमलेश ठाकुर, महेन्द्र सिहं, कुमकुम शर्मा आदि मौजूद रहे।

वहीं, दूसरी ओर प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी व पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने अशोक नगर, बंशीनगला, मढीनाथ क्षेत्रों में जनसंपर्क किया एवं बरेली सिविल लाइन्स आवास विकास में राजेश अग्रवाल घर पर एक सभा की जिसमें कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, चारू मेहरोत्रा, शिवनाथ चैबे, सुरेन्द्र मिश्रा, रवि टंडन, इंन्द्रा टंडन आदि लोग मौजूद रहें। इस मौके पर चुनाव पर चर्चा और सपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें