Bareilly News: पति से तलाक के बाद लिव-इन में रह रही महिला का कमरे में मिला शव, प्रेमी फरार
बरेली। बिथरी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है। रामगंगानगर कॉलोनी के सेक्टर सात में प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही महिला पिंकी सागर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर को पिंकी का शव कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वारदात के बाद से उसका प्रेमी फरार है। उस पर ही हत्या का शक है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पिंकी सागर अपने पहले पति मदनपाल से करीब आठ साल पहले तलाक लेकर मेहतरपुर निवासी प्रेमी जोगेंद्र के साथ सहमति संबंध (लिव-इन) में रह रही थी। प्रेमी पर ही हत्या का शक जताकर पिंकी की मां ने तहरीर दी है। पिंकी के गले और शरीर पर अन्य जगह बांके से काटने के निशान थे। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही हत्या को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें