शिवम वार्ष्णेय बने आईबीएफए के बदायूं जिलाध्यक्ष
बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (यूपी) के तत्वाधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन एव सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को आईबीएफए हेड ऑफिस, मिनी बाईपास पर किया गया।
आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि आईबीएफए जिला बदायूं से शिवम वार्ष्णेय अध्यक्ष, फौजी चरण सिंह यादव प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी, अमित चौहान को बरेली मण्डल कोषअध्यक्ष, ठाकुर कौशल सिंह को आर्म्स रेसलिंग जिला बरेली अध्यक्ष, फैजान मिया को आर्म्स रेसलिंग जिला बरेली जनरल सेक्रेट्री एव सैय्यद हामिद अली को आर्म्स रेसलिंग जिला बरेली सचिव नियुक्त किया गया।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो को आईबीएफए नॉर्थ इंडिया चेयरमैन अशोक चौधरी के द्वारा संगठन सर्टिफिकेट, टाई, लोगो और फूल मालाओं के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मनमोहन सिंह तनेजा, आलम सिद्दीकी, मो आरिफ पिंटू, मोइन उद्दीन, सुमित बाला जी, मो कमर, दानिश रजा, तोफिक रज़ा, अनुराग शर्मा, अंकित चौहान, पंकज सिंह, आशू बाला जी, अभिषेक सागर, आमिर अली खान, नमन तनेजा, चन्द्रपाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें