News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर आम जनमानस को नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ

Bareilly: अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर आम जनमानस को नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ


 



बरेली। अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर सीबीगंज क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वैलनेस सेंटर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता ने आम जनमानस को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि तंबाकू आज के युग में कम आयु के युवा वर्ग पर सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव डाल रही है एवं उनको तंबाकू की आदत पड़ती जा रही है जो कि समाज को बहुत ही भयंकर रूप से जकड़ रही है तंबाकू के लगातार सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न होती है। जैसे कि अस्थमा और हृदय रोग जोकि आगे चल कर बहुत सी गंभीर बीमारियों की वजह बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि ये तंबाकू सबसे भयानक कर्क रोग जैसी बीमारी को जन्म देती है। जिसका इलाज यदि सही समय पर न हो तो यह व्यक्ति की मृत्यु का कारण भी बन सकती है। इसलिए तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन पूर्णतया वर्जित कर देना चाहिए। ताकि हम समाज को स्वस्थ जीवन शैली का उपहार दे सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों एवं समस्त स्टाफ द्वारा तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थ निषेध की शपथ दिलाई गई एवं बताया गया कि किसी को भी तंबाकू या अन्य मादक पदार्थ का ग्रहण भविष्य में कभी नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर माय गवरमेंट डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से उपस्थित जन मानस को नशा मुक्ति अभियान पर क्विज प्रतियोगिता कराई गई और प्रमाणपत्र भी डाउनलोड करवाए गए। ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, बंदना चौहान एवं श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें