Bareilly News: बंडिया चौराहे की आधा दर्जन दुकानों में लगी भीषण आग, आसपास के क्षेत्र में मची अफरा तफरी
बरेली (सीबीगंज)। अर्ध रात्रि के समय क्षेत्र के बंडिया चौराहे की दुकानों में अचानक भीषण आग लगने से आसपास के क्षेत्र में मची अफरा तफरी, दुकानों में लाखों का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने वमुश्किल आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार घटना थाना सीबीगंज क्षेत्र के बंन्डिया चौराहे की है। बंन्डिया चौराहे पर आसपास के क्षेत्र की बड़ी मार्केट मानी जाती है। बीती रात्रि लगभग 12:30 बजे मार्केट में अचानक आग लगने की सूचना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बंन्डिया चौराहे पर स्थित रोहित पुत्र परमेश्वरी की फास्ट फूड की दुकान है, जिसमें आग लगने से लगभग 70 से 80 हजार का नुकसान बताया जाता है। रोहित की दुकान के पास में ही मन्नू कश्यप की सब्जी की दुकान है मन्नू सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं लेकिन आग ने उनकी दुकान में रखी लगभग 20 से 25 हजार की सब्जी का नुकसान कर दिया, मन्नू के पड़ोस में शकिर की दुकान है। जिसे भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इसी तरह पड़ोस में ही नवाब पकौड़ी तथा बिरयानी की दुकान भी है इस दुकान में भी लगभग 5 से 10 हजार तक का नुकसान बताया जाता है। घनी मार्केट होने की वजह से आग लगने से अन्य दुकानदारों में भी भय व्याप्त हो गया। हर एक दुकानदार को जैसे ही सूचना मिली वह दौड़कर मौके पर पहुंचा और अपनी दुकान को आग की चपेट में न आने की दुआ करने लगा। गांव के लोगों द्वारा दुकानों में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। परसाखेड़ा से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने वमुश्किल आग पर काबू पाया। इन दुकानों में आग लगने से इन परिवारों की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। रोहित द्वारा जिसकी सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से सीबीगंज पुलिस को दी गई है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है लेकिन सीबीगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें