Bareilly: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा रोडवेज बस स्टेशन पर जल सेवा कैम्प का किया आयोजन
बरेली। गुरुवार को बरेली में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से रोडवेज बस स्टेशन पर निशुल्क जल सेवा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यायुक्त डॉ. हरिओम मिश्र के निर्देशन में शीतल जल, शर्बत वितरण आम जनमानस के साथ आने जाने वाले यात्रियों के लिए किया गया। इस अवसर पर स्त्री सुधार कन्या इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, बरेली इण्टर कॉलेज, जगन्नाथ प्रसाद मनोहर लाल स्वतंत्रत स्काउट दल, इस्लामिया कन्या इण्टर कॉलेज, राम भरोसे लाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज, आदि के स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ. पुष्पकान्त शर्मा, हरी लाल शर्मा, खुशीराम, अवधेश कुमार शर्मा, शगुप्ता सिद्दीकी, निधि सिंह, विभा मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।
निशुल्क शीतल जल सेवा शिविर का संचालन जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक ने बताया कि इस तपिश भरी गर्मी में आम जनमानस पूरी तरीके से बेहाल है इसलिए उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड ने आम जनमानस के साथ यात्रियों और राहगीरों के लिए शीतल जल और शरबत की व्यवस्था की है जिससे उन्हें शीतल जल के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इस भीषण गर्मी में यदि व्यक्ति के अंदर पानी की कमी हो जाए तो उसे तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमने अपने सहयोगी छात्र-छात्राओं के साथ इस कार्य को करने की योजना बनाई है। आने वाले समय में भी उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड जनपद के अन्य स्थानों पर भी इस तरीके का कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री विनोद कुमार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में आम जनमानस और राहगीरों के लिए जल सेवा करने के इस पुनीत कार्य में हम और हमारी पूरी टीम उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड की टीम के साथ है। हम अपने संगठन की तरफ से जिला संगठन कमिश्नर गौरव पाठक और उनकी टीम को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हैं। इस प्रकार के पुनीत कार्य के लिए हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं जब भी उन्हें हमारी आवश्यकता होगी हम उनके साथ जन सामान्य के लिए कार्य करने के लिए तैयार है।
एक टिप्पणी भेजें