News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: आजमीन हज की रवानगी शुरू, घरों में जश्न का माहौल

Bareilly: आजमीन हज की रवानगी शुरू, घरों में जश्न का माहौल


बरेली। इस साल सऊदी अरब में जून माह में मुकद्दस हज की रस्म अदा की जायेगी। दुनियाभर से लाखों मुसलमान मक्का-मदीना पहुंचने शुरू हो गए है। बरेली से भी आजमीन हज की रवानगी शुरू हो चुकी है। जिले से इस बार लगभग 660 आजमीन हज करने जा रहे है। आजमीन हज का बड़ा जत्था 14 मई से 17 मई के बीच रवाना होगा।

दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, आकाश पुरम के डॉ. मोहम्मद अजहर, पुराना शहर कोट के मोहम्मद शरीफ, जसोली के मोहम्मद असलम, मठ की चौकी की अफरोज कुरैशी, रहपुरा चौधरी के हसन रजा खां, आजम नगर के अब्दुल लतीफ कुरैशी के घरों में जश्न का माहौल है। घरवाले, रिश्तेदार, दोस्त फूलों से इस्तकबाल कर उन्हें विदा कर रहे है।

जसोली के सरदार हुसैन व इनकी पत्नी जरीना गुरुवार को हज के सफर पर लखनऊ सड़क मार्ग द्वारा रवाना हो गई। 10 मई को दोपहर 12.05 बजे फ्लाइट है। जो साढ़े तीन बजे मदीना पहुंचेगी। हज पर रवाना होने से पहले सरदार हुसैन व जरीना ने दरगाह आला हजरत पर हाजिरी दी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां से मुलाकात कर सफर की आसानी के लिए दुआ कराई। सज्जादानशीन ने सभी आजमीन हज से हज के दौरान दुनियाभर समेत खासकर मुल्क के हिंदुस्तान में तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ करने की गुजारिश की।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें