Bareilly: ओवरब्रिज के स्मार्ट शहर में हवा में तैरता चाइनीज मांझा बना आम लोगों की मुसीबत का सबब
बरेली। शहर में कहने के लिए तो तमाम ओबर ब्रिज बन कर तैयार हो गए हैं। जिन से शहर के लोगों को अपने गन्तब्य तक पहुँचने में अब ज्यादा समय नही लगता। लेकिन इन ओबर ब्रिज पर बाइक सवारों के लिए एक खतरा हमेशा ही बना रहता है और वह है। चाइनीज मांझे का खतरा। अधिक मुनाफे के चक्कर में मांझा कारोबारी चाइनीज मांझे की गली मोहल्लों में धड़ल्ले से बिक्री कर रहे है। इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अक्सर राहगीरों के साथ बाइक सवारों की जान पर बन आती है। किसी का गला कट रहा है तो किसी की नाक। पिछले तीन महीनों में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की गर्दन और नाक के साथ उंगलियाँ मांझे के कारण कट चुकी है। इस चाइनीज मांझे से हर दिन हो रहे हादसे के बाद भी प्रशासनिक अफसर इन चाइनीज मांझे के कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करते दिखाई देते।
स्मार्ट सिटी बरेली शहर में बाकरगंज, कटघर, स्वालेनगर में देशी मांझे का कारोबार बड़े स्तर पर होता है। यहां से दूसरे राज्यों के साथ ही आसपास के जिलों में भी मांझे का निर्यात किया जाता है। देशी मांझे की आड़ में कारोबारी चाइनीज मांझे का भी कारोबार कर रहे है। देशी मांझे की अपेक्षा चाइनीज मांझा काफी सस्ता होता है लागत कम और मुनाफा अधिक होने की वजह से कारोबारी इसका निर्माण अधिक मात्रा में करते हैं। आपको बता दें कि देशी मांझे में शीशे की लुगदी होती है और चाइनीज मांझे में लोहे का बुरादा डालकर मांझे को सूता जाता है जिस कारण उसकी धार अधिक तेज हो जाती है। चाइनीज मांझा शरीर के जिस जगह पर रगड़कर खाता है उस जगह पर गहरा घाव बना देता है। हालाँकि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने चाइनीज मांझे के कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन इसके बाद भी कारोबार पहले से और अधिक फल फूल रहा है। मुनाफे के चक्कर में मांझा कारोबारी चाइनीज मांझे की बिक्री कर लोगों की जान से खिलबाड़ करते नजर आ रहे है। जिससे ये चाइनीज मांझा हर रोज ओवर ब्रिजों पर बाइक चालकों को अपने चपेट में लेकर घायल कर रहा है। तीन महीनो में आधा दर्जन से अधिक लोग इस खूनी मांझे से घायल हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन को मांझे से हो रही इन घटनाओं की कोई खैर खबर ही नही है या ये कहें तो गलत नही होगा कि प्रशासन की अनदेखी का ही फायदा ये चाइनीज मांझा कारोबारी उठा रहे हैं और आम जनता इस मांझे की वजह से रोज घायल होने के लिए मजबूर हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें