Bareilly: अंतरराज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के तीन ट्रक बरामद
बरेली। हाफिजगंज क्षेत्र से उत्तराखंड निवासी अंतरराज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गिरोह के चार सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी के तीन ट्रक बरामद किए गए। फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रकों के संचालन के मामले में थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराकर इन्हें जेल भेजा गया है। एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर के मुताबिक काफी समय से प्रदेश के कई जिलों में वाहन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। मंगलवार को सीओ अब्दुल कादिर अपनी टीम के दरोगा राशिद अली, संदीप आदि के साथ गैंग को पकड़ने के लिए बरेली-पीलीभीत हाईवे पर खड़े थे। सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में भट्ट तिराहे के पास गुड्डू वारसी गैंग ने चोरी के तीन ट्रक खड़े किए हैं। सूचना पर एसटीएफ पहुंच गई और वहां मौजूद चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद तीनों ट्रकों के दस्तावेज मांगे। जांच में दस्तावेज फर्जी पाए गए।
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम शराफत निवासी सहदौरा किच्छा थाना पुलभट्टा, जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, मुजाहिद खां निवासी मोहनपुर, थाना कैंट बरेली, शाकिर हुसैन निवासी पदारथपुर, थाना बिथरी चैनपुर और अंजुम निवासी शाहबाद दीवानखाना, थाना प्रेमनगर, बरेली बताया। एसटीएफ ने इनके कब्जे से तीन ट्रक, फर्जी दस्तावेज, चार मोबाइल बरामद कर लिए। पकड़े गए लोगों को थाना हाफिजगंज लाकर रिपोर्ट दर्ज की गई। बुधवार को इन्हें जेल भेज दिया गया। हिरासत में लिए लोगों ने बताया कि वह जिला ऊधमसिंह नगर के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर के गैंग के सदस्य हैं। पुलिस और एसटीएफ अब गुड्डू की तलाश कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें