Bareilly: जिला अस्पताल में लगा हेपेटाइटिस जांच शिविर
बरेली। जिला अस्पताल में मंगलवार को हेपेटाइटिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों का सैंपल लेकर लैब में भेजा गया। मरीज को जांच रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी। अस्पताल में सप्ताह में 2 दिन हेपेटाइटिस की ओपीडी का संचालन किया जाता है। ओपीडी में आने वाले हेपेटाइटिस के लक्षण वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनकी जांच की जाती है। एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि हेपेटाइटिस पॉजिटिव मरीज को जांच रिपोर्ट लेने के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति देना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें