Bareilly: अल्मा मातेर स्कूल ने ताइक्वांडो में पाया पहला स्थान
बरेली। मंगलवार को जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रोहिला हाल में समापन हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अल्मा मातेर स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। चाइल्ड केयर बिशप दूसरे और सेक्रेड हार्ट्स तीसरे स्थान पर रहा। अकादमियों में एएसआर ने पहला, एयर फोर्स ने दूसरा और साई अकादमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लखनऊ से आए ऑब्जर्वर मोहित कुमार, नेशनल रेफरी अभिषेक कुमार, रेफरी अंकित सिंह राठौड़, अजय, पियूष आदि के साथ ही कोच हरि ओम, अभिषेक, अतुल पांडे, वीरेंद्र सिंह, बसंत का योगदान रहा। बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव हरीश पाल ने सभी का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें