Bareilly News: दिन-रात मिट्टी भरे डंपरों के निकलने से ग्रामीण परेशान, मेन रोड व पुलिया क्षतिग्रस्त
बरेली। हाफिजगंज के गांव नवदिया रघुनाथ से होकर निकल रहे मिट्टी से भरे डंपरों के कारण धूल उड़ने व अन्य समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
बरेली-सितारंगज हाईवे के निर्माण के लिए गांव परेवा से मिट्टी ले जाई जा रहा है। कम दूरी को देखते हुए डंपर चालक रात-दिन गांव नवदिया रघुनाथ होते हुए आवागमन कर रहे हैं। इस कारण उड़ रही धूल से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन डंपरों के आवागमन से मेन रोड और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां तक की नालियों को भी नुकसान हो रहा है। रास्ता भी धूल से भर गया है। ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इन डंपरों पर तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई है। प्रदर्शन करने वालों में गांव के प्रधान पुत्र गुड्डू गंगवार, रमेशचंद्र, विशम्बर दयाल, धर्मेन्द्र, शिवकुमार, फूलचंद्र, रूपचंद्र, हरिओम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें