Bareilly News: थाने के बाहर शव रखकर हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, सीमा विवाद में उलझी पुलिस
बरेली। छात्रा की मौत के बाद 12 घंटे तक सीमा विवाद को लेकर मामला बरेली व शाहजहांपुर पुलिस के बीच फंसा रहा। रात में हिंदूवादी संगठनों ने छात्रा का शव थाने के बाहर रखकर हंगामा किया तब पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार हुई। छात्रा की मां से तहरीर देने के लिए कहा गया। छात्रा लक्ष्मी की मौत के तीन घंटे बाद मीरानपुर कटरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भेज दिया पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हुई। शाम सात बजे पोस्टमार्टम होने के बाद छात्रा का शव लेकर परिजन फतेहगंज पूर्वी थाने पहुंचे। यहां शव थाने के बाहर गाड़ी में रखा रहा। इसी दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष कुंवर दीपक ठाकुर, गोरक्षा संघ के विनोद राठौर, राष्ट्रीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष सत्यप्रिय शर्मा आदि लोग थाने पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी की। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था कि छात्रा की हत्या की गई है। हंगामा बढ़ता देख सीओ फरीदपुर गौरव सिंह भी आ गए। बातचीत के बाद रात 10 बजे पुलिस फतेहगंज पूर्वी थाने में छात्रा की हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद छात्रा की मां की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें