Bareilly News: मतदान के दौरान कहासुनी के बाद बुजुर्ग की ईंट से सिर फोड़कर हत्या
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में मतदान के दौरान हुई कहासुनी के बाद मंगलवार की रात एक बुजुर्ग की ईट से सर फोड़कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
कालीबाड़ी में 60 साल के होरीलाल की सिर में ईट मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कालीबाड़ी के ही निवासी कुछ लोग अब संजय नगर में रहने लगे हैं। मंगलवार दोपहर में वे लोग परिवार के साथ कालीबाड़ी में वोट डालने आए थे यहीं पर होरीलाल की उनके परिवार की महिलाओं से कहासुनी हो गई। उस समय मामला निपटा लिया गया। आधी रात में संजय नगर से आए हमलावरों ने होरीलाल के घर धावा बोल दिया। उनके सिर में ईट मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर बारादरी थाना पुलिस पहुंची और जानकारी जुटाई।
.png)
एक टिप्पणी भेजें