Bareilly News: कृष्णा नर्सिंग होम में प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत, स्टाफ फरार
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के कृष्णा नर्सिंग होम में मंगलवार को प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो गई। प्रसूता की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा देखकर अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
मुगलपुर निवासी प्रसूता नीलम पत्नी नेत्रपाल (26) को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मना कर दिया। इसके बाद परिजन अपने क्षेत्र की आशा को लेकर पुरैना पर स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में पहुंचे। जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने बताया कि प्रसूता की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने मना नहीं किया और उसकी मौत हो जाने के बाद बरेली ले जाने को कहा। परंतु उसकी मौत हो जाने पर परिजन अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और नायब
तहसीलदार शोभित चौधरी ने मामले का संज्ञान लिया और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ फरार हो गया। ओटी में ले जाने पर बिगड़ी हालत कृष्णा नर्सिंग होम के डॉक्टर मनीष ने बताया कि प्रसूता को ओटी में ले जाते समय घबराने के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। तभी उसे बरेली के अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन उसके परिजन उसे वापस ले आए और हंगामा करने लगे। इस मामले में नोडल अधिकारी डॉक्टर लईक अंसारी ने बताया मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी। प्रसूता के परिजन अगर शिकायत करते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
आंवला में चल दर्जनों अवैध अस्पताल और अल्ट्रासाउंड
आंवला तहसील क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अवैध अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंट्रो का संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग इन पर आंखें मूंदे हुए है। इन अवैध अस्पतालों पर तमाम मरीजों की जान से खुलेआम खिलबाड़ किया जाता है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में चल रहा है तमाम अवैध अस्पतालों में झोलाछाप डॉक्टर जटिल मरीजों का भी इलाज करते हैं। वहीं इसी क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंट्रो का संचालन किया जा रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सुविधा शुल्क लेकर इन अवैध अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंट्रो को क्लीन चिट दे देता है।
एक टिप्पणी भेजें