Bareilly News: दरोगा की गर्दन कटी तो हरकत में आई पुलिस, चाइनीस मांझा बेचने वाले पांच को किया गिरफ्तार
बरेली। महादेव सेतु पर बाइक से जा रहे एक दरोगा की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई थी। दरोगा की गर्दन कटते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आजमनगर में छापेमारी कर चाइनीज मांझा बेचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लया। दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के दरोगा राजेंद्र सिंह, मयंक चौधरी अरुण कुमार ने चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ छापे मार कार्रवाई की। सुनहरी मस्जिद के पास चाइनीज मांझा बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया। इनमें आजमनगर कोतवाली के रहने वाले नावेद पुत्र अबरार बेग, शाकिर पुत्र कबीर, इनाम अली पुत्र कल्लू , शहराव पुत्र इनाम अली, अनस पुत्र अनीश अहमद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कोतवाली पुलिस की हिरासत में हैं। कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के पास से चाइनीज मांझे की चरखी बरामद की है। उनसे लाइसेंस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका लाइसेंस नहीं है। देसी मांझा बहुत कच्चा होता है। उसे लोग कम खरीदते हैं। चाइनीज मांझा मजबूत होने की वजह से इसे बेचते हैं। पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चाइनीज मांझे की चर्खियां कब्जे में ली गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें