Bareilly News: जहरखुरानी गिरोह ने सेटेलाइट बस स्टैंड पर युवक को चाय पिलाकर लूटा
बरेली। सेटेलाइट बस अड्डे पर एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूट लिया। शातिरों ने युवक को बातों में फंसाया। उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। युवक के बेहोश होने पर उसकी जेब से मोबाइल, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
शाहजहांपुर के थाना निगोही के गांव मलखा निवासी 26 वर्षीय राकेश ने बताया कि वह हरिद्वार में काम करते हैं। वह बस से अपने घर के लिए जा रहे थे। बरेली में सेटेलाइट बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने उन्हें बातों में फंसाकर चाय में नशीला पदार्थ दे दिया और जेब में रखे मोबाइल व कीमती समान लेकर फरार हो गए। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब में रखे मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा तो राकेश बेहोशी की अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती थे। उनका उपचार चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है। राकेश के परिवार ने बारादरी पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
एक टिप्पणी भेजें