Bareilly News: रेलवे स्टेशन पर यात्री के ऊपर लंगूर ने किया हमला, कान काटकर किया घायल
बरेली। शहर में इन दिनों बंदरों और कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। तो वहीं रेलवे जंक्शन और इज्जतनगर स्टेशन पर लंगूरी बंदरों का आतंक है। जो आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। वहीं आज रविवार को एक बार फिर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री पर हमला करके लंगूर ने उसका कान काट लिया। जिसे उसके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव निवासी रामदास बरेली में राजेंद्र नगर स्थित सूरजभान इंटर कॉलेज में चौकीदारी का काम करता है। वहीं रविवार को स्कूल का अवकाश होने की वजह से रामदास अपने गांव जाने के लिए इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। तभी अचानक लंगूर ने हमला कर उसका कान काट लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान अन्य यात्रियों ने किसी तरह लंगूर को भगाया। जिसके बाद आनन फानन में रामदास को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
एक टिप्पणी भेजें