News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Badaun News: ट्रांसफॉर्मर फुंकने से एटीएम में लगी आग, 11 लाख रुपए जलकर राख

Badaun News: ट्रांसफॉर्मर फुंकने से एटीएम में लगी आग, 11 लाख रुपए जलकर राख


बदायूं। कादरचौक कस्बे में उसहैत मार्ग पर शनिवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम में भयंकर आग लग गई, जिससे एटीएम में रखा करीब 11 लाख रुपये कैश जल गया। सुबह छह बजे हादसा होने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। तब आग पर काबू पाया गया। कादरचौक में उसहैत मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। उसके एक साइड में एटीएम लगा है। उसके ही बराबर में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब छह बजे अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफॉर्मर फुंक गया और उसमें आग लग गई। ट्रांसफॉर्मर में धमाके की आवाज सुनकर नजदीक घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल गए। तब तक एटीएम में आग नहीं लगी थी। ट्रांसफॉर्मर फुंकने के बाद पहले एटीएम की केबल में आग लग गई। केबल की आग एटीएम तक पहुंच गई। एटीएम के केबिन से लपटें निकलने लगी। मामला बिजली से जुड़ा था, जिससे लोग आग बुझाने की कोशिश भी नहीं कर सके। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब कहीं आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक गौरव त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 11 लाख रुपये कैश रखा था। घटना में सारा कैश जल गया। एटीएम की मरम्मत करने वाले इंजीनियर को बुलाया गया है। उसके बाद ही पता चलेगा कि एटीएम में कैश बचा है या सब जल गया। फिलहाल इतनी भयंकर आग में सारा कैश जलने का अनुमान है। 

पिछले माह भारतीय स्टेट बैंक में अचानक बिजली ज्यादा आने पर सभी उपकरण फुंक गए थे। इससे करीब तीन दिन तक बैंक का सारा कामकाज ठप रहा था। बाद में टीम लगाकर बैंक के सभी कंप्यूटर और अन्य उपकरणों की मरम्मत कराई गई। तब कहीं बैंक का कामकाज शुरू हो पाया था।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें