News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

भारत से मॉरीशस भेजा जाएगा गैर-बासमती चावल, केंद्र ने 14,000 मीट्रिक टन एक्सपोर्ट की दी मंजूरी

भारत से मॉरीशस भेजा जाएगा गैर-बासमती चावल, केंद्र ने 14,000 मीट्रिक टन एक्सपोर्ट की दी मंजूरी

 प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने मॉरीशस को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दी है. भारत मॉरीशस को 14,000 मीट्रिक टन सफेद चावल निर्यात करेगा.



Basmati Rice

भारत से मॉरीशस भेजा जाएगा गैर-बासमती चावल

प्याज के एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बाद सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने मॉसीशस को 14,000 मिट्रीक टन गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट की मंजूरी दे दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, भारत ने सोमवार को सफेद चावल के निर्यात पर मुहर लगाई है. डीजीएफटी ने कहा, "नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से मॉरीशस को 14,000 मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी गई है."

क्या आप iPhone 15 जीतने के लिए लकी ड्रॉ का हिस्सा बनना चाहेंगे?

FY 24 में किया 790.58 मिलियन डॉलर का हुआ निर्यात

भारत ने अप्रैल-फरवरी वित्तीय वर्ष 2024 में 790.58 मिलियन डॉलर के गैर-बासमती सफेद चावल का एक्सपोर्ट किया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023 में यह 2.2 बिलियन डॉलर का था. 2023-24 में भारत ने केन्या, मोजाम्बिक और वियतनाम को सबसे ज्यादा गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात किया था.वहीं, मॉरीशस को 7.48 मिलियन डॉलर का चावल निर्यात किया गया था.

जुलाई में लगाया था प्रतिबंध

इससे पहले जुलाई 2023 में केंद्र सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, हालांकि सरकार ने यह भी कहा था कि अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने और उन देशों के अनुरोध के आधार पर निर्यात की इजाजत दी जाएगी.

कुछ दिन पहले प्याज से हटा था बैन

बता दें कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हाल ही में प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. इसके अलावा प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने का भी ऐलान किया है. सरकार की ओर जारी एक नॉटिफिकेशन के मुताबिक, ये बदलाव शनिवार यानी 4 मई से प्रभावी हो गए हैं.

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें