एक्स पर ट्रेंड कर रही वीडियो, आखिर क्यों भड़कीं हेमा मालिनी
एक्स पर ट्रेंड कर रही वीडियो, आखिर क्यों भड़कीं हेमा मालिनी?
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह हेलीकॉप्टर से उतरती हैं और कार में बैठने के लिए आती हैं। इसी बीच उनकी आवाज सुनाई देती है। वह कार चालक से गाड़ी की सीट पीछे करने की बात कहती हैं। इसे फोकस करके एक्स पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 1.20 सेकंड के इस वीडियो में सुनाई दे रही हेमा मालिनी की वार्ता पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक्स यूजर इसे हेमा मालिनी के गुस्से से जोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने अकाउंट से अलग अलग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक्स पर कुनाल शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि 'बड़ी खबर: हेलीकॉप्टर से उतरते ही दिलावर खां (धर्मेंद्र) की पत्नी आयशा बेगम उर्फ हेमा मालिनी द्वारा गेहूं काटने जाने के लिए छोटी गाड़ी में बैठने से किया इंकार, फार्च्यूनर गाड़ी में बैठने के लिए अड़ी.. कार्यकर्ता को सीट पीछे करने के लिए भी धमकाया'।
वहीं पुनीत कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि 'हेमा मालिनी हेलीकॉप्टर से उतरीं और छोटी गाड़ी देखकर भड़क गईं, उन्हें फॉर्च्यूनर गाड़ी चाहिए थी। गेहूं काटने के लिए बड़ी गाड़ी की क्या जरूरत है हेमा जी?'
इस तरह और भी कई लोगों ने वीडियो पोस्ट करते हुए प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि वीडियो पोस्ट करते हुए यह किसी ने नहीं लिखा कि यह वीडियो कब का है।
एक टिप्पणी भेजें