सत्र के पहले दिन उत्साह और उमंग के साथ विद्यालय पहुंचे बच्चें
बरेली (मीरगंज)। परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। कहीं स्कूलों में परिणाम वितरित किया गया। सोमवार से इसी के साथ स्कूल खुलने का समय भी बदल गया और स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। नए सत्र के पहले दिन बच्चे खिलखिलाते हुए स्कूल पहुंचे। पहले दिन स्कूलों में छात्र संख्या थोड़ी कम रही। बच्चों में स्कूल जाने के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। सबसे ज्यादा उत्साह उन बच्चों के अभिभावकों को था, जिनके बच्चे पहली बार स्कूल पहुंचे। शिक्षक भी बच्चों को खुशनुमा माहौल देने में लगे रहे। यह अभिभावक बच्चों को लेकर समय से पहले ही स्कूल के गेट पर पहुंच गए।
लभेड़ा दुर्गाप्रसाद के कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समीना फातिमा ने बताया स्कूल में बच्चों को रिपोर्ट कार्ड देकर परीक्षा परिणाम उत्सव मनाया। हर कक्षा में पहले तीन स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृृत भी किया गया। बच्चों से भविष्य के लक्ष्य के बारे में भी पूछा गया तो किसी ने शिक्षक तो किसी ने इंजीनियर व चिकित्सक बनने की जानकारी दी। बच्चों के अभिभावकों से भी बातचीत की गई और उनको जागरूक किया गया। अपील की गई कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।
सहकारी साधन सीमित के उपसभापति शाहनवाज ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित समय से विद्यालय भेजने की अपील की। कहा कि बच्चों को जो भी स्कूल में कार्य दिया जा रहा है, उसको अपने सामने घर पर करने को कहें। बच्चे की प्रगति में अभिभावकों का महत्व बहुत ज्यादा होता है।
अभिभावक चम्मू खां ने कहा स्कूल जाने के लिए बच्चे बहुत उत्साहित थे।पहला दिन होने की वजह से कुछ बच्चे उदास रहे लेकिन, अधिकतर बच्चों ने हंसते-मुस्कुराते हुए आपस में दोस्ती की।
इस दौरान उपसभापति शाहनवाज, प्रधान भागवती, शिक्षिका ललिता, प्रीति, सपना, कृष्ण पाल, हरीश, दीपक आदि अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें