भाजपा कार्यालय पर हुई लोकसभा संचालन समिति की समीक्षा बैठक
क्लस्टर प्रभारी ने संचालन समिति के सदस्यों को दिए दिशा निर्देश
बरेली। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर लोकसभा संचालन समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा रहे। बैठक में सभी जनप्रतिनिधि व लोकसभा संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने लोकसभा संचालन समिति के सभी दायित्ववान पदाधिकारियो के कार्यों की समीक्षा की और लोकसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को उनके कार्यो को विस्तृत रूप से बताया व उचित दिशा निर्देश दिए।
क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने लोकसभा संचालन समिति के सभी सदस्य को एक-एक कर उनके संचालन समिति में मिले कार्यो के बारे में पूछा और सभी को सूचीबद्ध कार्य करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता अपने दायित्व को पहचाने एवं अपने कार्यों का वर्गीकरण कर उनको सफल बनाने का काम करें।
क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने लोकसभा चुनाव 2024 में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत से चुनाव में लगने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर परिश्रम व लगनशीलता से सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तब हम 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के दस साल के कार्यकाल में देश में बहुत कुछ बदलाव हुआ है। गरीब को मान मिला है, महिलाओं को सम्मान मिला और समाज के शोषित वंचितों को उनका अधिकार मिला है। जिससे देशभर में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ को प्रचार प्रसार में जुटने को कहा। सभी कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का काम करे।
इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. एमपी आर्य, विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी महाराज सिंह जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, लोकसभा प्रवासी शिव सिंह, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, सहसंयोजक डॉक्टर केएम अरोड़ा, डॉ सीपीएस चौहान, अधिवक्ता अनिल सक्सेना, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी नीरेंद्र सिंह राठौड़, अभय चौहान देवेंद्र जोशी, अजय सक्सेना, निर्भय गुर्जर, मीडिया प्रभारी अंकित महेश्वरी व बंटी ठाकुर, राहुल साहू, मेघनाथ कठेरिया, विष्णु अग्रवाल, डॉक्टर मीनाक्षी गंगवार, इंदु सेठी, मनोज गुप्ता, डॉ. नरेंद्र गंगवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें