काशीराम कॉलोनी में मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल, एक्स पर की शिकायत
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर पथराव और मारपीट कर दहशत फैला दी। घटना की शिकायत एक्स पर वीडियो पोस्ट कर बरेली पुलिस से की है। एक्स पर शिकायत के बाद वीडियो वायरल हो गए। इस मामले में सीबीगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज की है। जान से मारने की धमकी देकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। वायरल वीडियो सीबीगंज थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बरेली पुलिस और यूपी पुलिस को टैग किया है। इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सीबीगंज पुलिस को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
शिकायतकर्ता ने एक्स पर तीन वीडियो पोस्ट किए हैं। जिसमें काफी भीड़ दिख रही है। वीडियो में एक महिला के साथ मारपीट होती हुई दिखाई दे रही है। महिला जमीन पर गिर गई। उसे कुछ लोगों ने उठाया। इसके बाद वीडियो में एक युवक पथराव करता दिखाई दे रहा है। वहां खड़े लोगों को वह घायल करने की कोशिश कर रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें