News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

PWD एक्सईएन की पत्नी ने जेई पर लगाए गंभीर आरोप, जातिसूचक गालियों और वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज

PWD एक्सईएन की पत्नी ने जेई पर लगाए गंभीर आरोप, जातिसूचक गालियों और वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज


बरेली। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी कविता सिंह ने विभाग के ही जूनियर इंजीनियर (JE) देवदत्त पचौरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि देवदत्त पचौरी ने उनके घर के बाहर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए अभद्र भाषा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।

कविता सिंह ने बताया कि वह PWD कैंपस स्थित आवास में रहती हैं। 25 जुलाई की शाम लगभग 6:30 बजे जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके घर के बाहर खड़े हैं। तभी एक व्यक्ति, जो बाद में देवदत्त पचौरी निकला, उनका वीडियो बनाने लगा और कार का शीशा नीचे करने के लिए ड्राइवर पर दबाव डाला।

कविता किसी तरह घर के भीतर पहुंचीं, लेकिन आरोप है कि पीछे से उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

बाद में कविता के पति और विभाग के एक्सईएन शशांक भार्गव ने पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति देवदत्त पचौरी है, जो डिप्लोमा इंजीनियर संघ का नेता भी है।

नाराजगी और बदले की भावना का आरोप

कविता सिंह का कहना है कि देवदत्त पचौरी विभाग में अनुशासनहीनता और असामाजिक गतिविधियों के लिए पहले से ही कुख्यात है। विभागीय अधिकारियों ने उसके तबादले की संस्तुति की थी, जिससे नाराज होकर उसने यह हरकत की है।

कविता सिंह ने अपनी तहरीर में जान-माल का खतरा जताया है और सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस जांच शुरू, विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी

कोतवाली पुलिस ने कविता सिंह की तहरीर पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

इधर, PWD विभाग भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने देवदत्त पचौरी से संबंधित रिपोर्ट तलब की है।


यह मामला अब केवल आपराधिक जांच तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली और कर्मचारी अनुशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें