डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, सपा महिला सभा ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन
बरेली। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को सपा महिला सभा की पदाधिकारी एसपी सिटी मानुष पारीक से मिलीं और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना साजिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यह बयान महिला गरिमा और सामाजिक सौहार्द पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव केवल एक सांसद नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। ऐसे में उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पूरी महिला जाति का अपमान है।
इसी क्रम में सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज ग़ज़ल अंसारी भी अलग से एसपी सिटी से मिलीं और मौलाना के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
पार्टी की अन्य महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस मौके पर मौजूद रहीं और सभी ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाने और महिलाओं को अपमानित करने का काम करते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी महिला सभा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
एक टिप्पणी भेजें