Bareilly: नालियां देख भड़के नगर आयुक्त, खुद उतरे मैदान में, अफसरों को लगाई फटकार
बरेली। नगर निगम की सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने मंगलवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य खुद निरीक्षण पर निकल पड़े। जब कागजों में साफ दिखाई जा रही नालियां असल में गंदगी से भरी मिलीं, तो उनका पारा चढ़ गया। वार्ड 44, 56 और इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने खुद फावड़ा उठाकर नाली की सफाई शुरू कर दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
निरीक्षण में सामने आया कि जिम्मेदार अधिकारियों ने सफाई कार्यों की फर्जी फोटो और झूठी रिपोर्टिंग के जरिए नालियों को कागजों में साफ दिखा दिया था। जबकि जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट थी, नालियां सिल्ट से भरी थीं और आसपास कोई सफाईकर्मी भी नजर नहीं आया।
नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाई और सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस थमाए। साथ ही 72 घंटे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दे दिया।
नगर आयुक्त का कहना था जनता गंदगी और जलभराव से जूझ रही है, जबकि अधिकारी फाइलों में खानापूरी कर रहे हैं। अब ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की शिकायतें मिल रही थीं। नगर निगम की ओर से हर बार कागजी जवाबों में सफाई व्यवस्था को पूर्ण बताया जा रहा था। लेकिन नगर आयुक्त के औचक दौरे ने निगम की कार्यप्रणाली की कलई खोल दी।
नगर प्रमुख के हाथों में फावड़ा देखकर न सिर्फ मौके पर मौजूद कर्मचारी सकते में आ गए, बल्कि पूरे निगम महकमे में हड़कंप मच गया है। अब यह देखना होगा कि नगर आयुक्त की इस कार्यशैली के बाद सफाई व्यवस्था में कितनी वास्तविक सुधार होता है।

एक टिप्पणी भेजें