बरेली कॉर्पोरेट लीग में सैफ रज़ा घोसी की आतिशी पारी से किंग्सलेयर ने किया ट्रॉफी पर कब्ज़ा
बरेली। डीजी इंफ़्रा ग्रुप के तत्वाधान में श्री राम मूर्ति स्मारक क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बरेली कॉर्पोरेट लीग का रविवार को फाइनल मुकाबला डीजी इंफ़्रा व किंग्सलेयर के मध्य खेला गया।फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। डीजी इंफ़्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। किंग्सलेयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक पाल के 21 गेंद में 27 रन,मुकुल के 20 गेंद में 26 रन, राहुल कपूर के 21 गेंद में 25 रन व सैफ रज़ा घोसी के शानदार 22 गेंद में नाबाद 73 रन की बदौलत 20 ओवर में 208 रनों का लक्ष्य डी जी इंफ़्रा के समक्ष रखा। डीजी इंफ़्रा क़ी ओर से आदित्य मूर्ति ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजी इंफ़्रा क़ी टीम ने प्रतीक पाराशर के 43 गेंद में 54 रन, शिवांक के 23 गेंद में 25 रन व नाज़िम खान के 9 गेंद पर 23 रन की मदद से 17.1 ओवर में 147 रन बनाकर आल आउट हो गयी और किंग्सलेयर ने यह मैच 60 रन से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। किंग्सलेयर की ओर से आकाश ने 4, राहुल कपूर ने 3 व अदनान ने 2 विकेट लिये। सैफ रज़ा घोसी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया तथा राहुल कपूर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, पुष्पेंद्र शर्मा, रघुवंश राम, कुलदीप कुमार, शुभम कौशिक, शशांक रस्तोगी, अतुल यादव, रियाज़ अफरीदी, आरिफ हुसैन आदि उपस्थित रहे। मैच के अंपायर संदीप पाल व पिंटू सिंह तथा स्कोरिंग अनूप गुप्ता ने की।
एक टिप्पणी भेजें